( गगन थिंद ) हरियाणा के CM सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने देर रात दिल्ली पहुंच कर प्रदेश के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। उनसे मिलकर सीएम सैनी ने केंद्रीय नेताओं के साथ हरियाणा के कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम सैनी दिल्ली के बाद वहा से महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे, जहां वह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। इससे पहले सीएम सैनी 8 नवंबर को दिल्ली दौरे पर ट्रेन से गए थे। नवंबर में उनका यह दूसरा दिल्ली दौरा है।
सूबे में होनी हैं कई अहम नियुक्तियां
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मिनिस्टर ऑफिस में कई अहम नियुक्तियां होनी है। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही सीएमओ के नए गठन को लेकर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस बार CMO में आने के लिए 2 पूर्व राज्यमंत्री भी लाइन में लगे हुए हैं। CMO के गठन में सबसे अहम बात यह होगी कि इस बार सीएमओ में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी नहीं दिखाई देंगे। हालांकि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाने वाले 2 सीनियर आईएएस ऑफिसर के रिपीट होने के पूरे आसार बने हुए हैं। सीएमओ का गठन दिल्ली से मंजूरी के बाद ही होगा। सरकार के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि 13 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा सेशन के बाद सीएमओ का गठन हो जाएगा।
सीएमओ के अधिकारियों में बनेगा संतुलन
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में इस बार बैलेंस बनाया जाएगा। खासतौर पर किसी एक अधिकारी को इतना पावरफुल नहीं किया जाएगा, जिससे दूसरे अधिकारियों को तकलीफ हो। नई सरकार के गठन के बाद अब कई विभागाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। मंत्रियों की सिफारिश पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, एक ही विभाग में कई सालों से जमे अधिकारियों को हटाया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले जा सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर भी बदलाव की संभावना है।