कैथल(पाई) (रीचा धीमान) सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट की तरफ से गांव पाई में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ एच.डी.एफ.सी. बैंक पुण्डरी की प्रतिनिधिक श्रीमती अन्नु ने किया. शिविर में 80 यूनिट इकठी हुई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप पाई, सरपंच प्रतिनिधि नरेश ढुल, मास्टर राजेंद्र, इंद्र पाई,ब्लॉक समिति चेयरमैन अशोक सांच, जगपाल भगत व सत्यवान पाई पहुंचे. सभी अतिथियों ने रक्तदाताओ को सम्मानित किया व उनका हौंसला बढ़ाया.
कुलदीप पाई ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला व ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की. ट्रस्ट की तरफ से महावीर जी ने बताया कि यह ट्रस्ट की तरफ से 20वां रक्तदान शिविर है और रक्तदाता हर बार बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। इस मौके पर महावीर, डॉ सतबीर, मास्टर सतीश, मास्टर सतबीर बनवाला, जितेंदर पुरी, राहुल कटारिया, रवि,रणवीर, पवन,संदीप सैंटी, बलवान, बिन्दा, योगेश, नरेश आदि उपस्थित रहे।