The Haryana
रेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारवायरलहरियाणा

रोहतक में बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी ऑनलाइन। स्कूल हुए बंद

(गौरव धीमान) रोहतक जिले में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ने पर बारहवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं। पहले पांचवी कक्षा तक के स्कूल भी बंद थे। रोहतक डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने बदलते प्रदूषण के स्तर पर 12वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

पत्र जारी कर की 12वी तक कक्षाएं बंद 

रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने अत्यधिक प्रदूषण और धुंध के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने रविवार को 5वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया था। वहीं, 19 नवंबर को पत्र जारी कर 20 नवंबर से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद कर दी गई हैं।

AQI के खराब होने के चलते होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

एनसीआर के अंतर्गत जिला में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय बहुत खराब श्रेणी में रहा है। कक्षाओं के लिए जिला रोहतक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आगामी आदेशों तक 12वीं कक्षा तक की फिजिकल रूप से कक्षाएं नहीं लगेंगी।

Related posts

अनाज मंडी पुण्डरी में डोर टू डोर के दौरान सतबीर भाणा के साथ उमड़ा जनसैलाब, आड़ती, किसानो व मजदूरों का मिला भरपुर सहयोग व समर्थन।

The Haryana

आपदा को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट जारी किया ,बनाये गए बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है

The Haryana

हरियाणा: बीएसएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर शुरू की जांच

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!