The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

सोनीपत में साढ़ू के विवाद में चली गोलियां, साली के घर आने पर हुआ झगड़ा

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत में सोमवार की रात पत्नी से झगड़ा कर साढ़ू के घर की फायरिंग। गोली की आवाज सुन छत पर आए तो घर वाले तो उन पर भी चलाई गोलियां, बाल बचे परिवार वाले।

जान से मारने की दी धमकी 

आरोपी की पत्नी दिन में अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। धमकी दी गई है कि उसकी पत्नी व बच्चों को अपने पास रखा तो उनको जान से मार देगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

साढ़ू से चल रहा विवाद 

सोनीपत के सलीमसर माजरा गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों के साथ सेक्टर-23 में किराए के एक मकान में रह रहा है। उसकी साली अंजू की शादी सोनीपत के ही कुमासपुर गांव के रहने वाले आजाद सिंह के साथ हो रखी है। कुछ दिनों से अंजू का पति आजाद के साथ विवाद चल रहा है।

अंजू के घर आने पर हुआ विवाद 

संदीप ने आगे बताया कि 18 नवंबर को दिन में अंजू उसके मकान पर आई थी। कुछ समय बाद अंजू लौट गई। उसके पति आजाद को अंजू का उनके घर पर आना अच्छा नहीं लगा। सोमवार देर शाम को आजाद सिंह स्कॉर्पियो लेकर उनके मकान पर आया। उसके हाथ में हथियार थे।

फायर कर गाड़ी में बैठ भागा आरोपी

आजाद ने मकान के बाहर कई हवाई फायर किए। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो आजाद सिंह ने उन्हें मारने के लिए उनकी तरफ फायर कर दिया। गोलियां मकान के शीशे पर जाकर लगीं। उसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गया।

आरोप- पत्नी-बच्चों को रखा तो मार दूंगा

संदीप का आरोप है कि यहां से जाने के बाद साढ़ू आजाद सिंह ने उसके पास कॉल की। उसे धमकी दी कि तू मेरी पत्नी व लड़की को रखेगा तो तुझे जान से मार दूंगा। संदीप का कहना है कि घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। सुनीता ने कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने फिलहाल आजाद के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts

ऑर्गेनिक खेती से जयवीर सिंह ने बदली किस्मत, लाल अमरूद से हो रही जबरदस्त कमाई

The Haryana

86 वर्षीय बुजुर्ग से नौ लाख की ठगी- गोद ली नाबालिग पोती को यूट्यूब पर राजस्थान के गिरोह ने फुसलाया, पोती की हर बात मानता है बुजुर्ग

The Haryana

घर में घुसा पड़ोसी 47 हजार लेकर भागा पुलिस ने पकड़ा आरोपी; मकान मालिक बोली- सही तरह से कार्रवाई नहीं हो रही

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!