The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीमनोरंजनवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

हरियाणा में ‘दो पत्ती’ फिल्म पर विवाद , फिल्म में गोत्र वाले डायलॉग पर बवाल , सर्व हुड्डा खाप की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के प्रयास

Controversy over 'Do Patti' film in Haryana, uproar over Gotra dialogue in the film, efforts to lodge FIR on behalf of Sarva Hooda Khap.

( गगन थिंद ) बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती पर उठे विवाद को लेकर सर्व हुड्डा खाप की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के प्रयास तेज हो गए हैं। सर्व हुड्डा खाप ने 16 नवंबर को गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने में फिल्म दो पत्ती के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। जिसके बाद दो पत्ती फिल्म विवाद को लेकर सर्व हुड्डा खाप की ओर से गठित कमेटी के सदस्य सुरेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के डीजीपी से गुहार लगाई है। सुरेंद्र हुड्डा ने थाने में दी गई अपनी शिकायत और रसीद की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर हरियाणा के डीजीपी को टैग किया। साथ ही उन्होंने अपील की कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी टैग करते हुए इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की।

ये है विवाद

हुड्डा खाप का कहना है कि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र पर टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी को फिल्म से हटाया जाना चाहिए और फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म के कर्ताधर्ता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

हुड्डा खाप का कहना है कि फिल्म ‘दो पत्ती’ में एक सीन है, जिसमें एक कलाकार पर कोर्ट में आरोप लगाया जाता है, जो कह रहा है, ‘हत्या यह नहीं होती। हत्या तो वह थी जो हमारे पड़ोस में हुड्‌डा रहते हैं, जिन्होंने अपनी बहू को सरेआम जिंदा जला दिया।’ खाप को इस टिप्पणी पर आपत्ति है।

10 नवंबर को हुई थी पंचायत

25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म दो पत्ती रिलीज होने के बाद 10 नवंबर को रोहतक के बसंतपुर गांव स्थित सर्व हुड्डा खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर पंचायत हुई थी। इसमें खाप के 45 गांवों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया था।

इसमें एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। सुरेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने सीएम सैनी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक डायलॉग से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम किया जा रहा है।

इस विवादित मामले को लेकर सीएम सैनी से मुलाकात हो चुकी है। जिस तरह से फिल्म में हुड्डा गोत्र को बदनाम करने की साजिश की गई है, यह आपराधिक मामला है।

खाप ने भेजा नोटिस, निर्माताओं ने दिया जवाब

सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के अगले ही दिन इसके निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया गया। इसके जवाब में नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि नोटिस में जिस घटना का आरोप लगाया गया है, वह फिल्म में घटित हुई है। लेकिन, यह फिल्म निर्माता और अभिनेता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत है। और हुड्डा शब्द का प्रयोग महज एक संयोग है।

सुरेंद्र ने कहा कि देश का कानून किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं देता। फिल्म में प्रसारित विवादित डायलॉग से पूरी हुड्डा खाप की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। जाट समाज के हुड्डा गोत्र को साजिश के तहत बदनाम किया गया है।

Related posts

40 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने किया था कमाल, क्रिकेट विश्व कप जीतकर तोडा था विंडीज का घमंड

The Haryana

हिसार के विधायक भव्य बिश्नोई आदमपुर का दौरा करेंगे आज :सीसवाल में वाटर सप्लाई लाइन का करेंगे उद्घाटन,मंडी के रेस्ट हाउस में सुनेंगे समस्याएं

The Haryana

हरियाणा में धान की MSP 3100 रुपए पर खरीद को लेकर घमासान, सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर लगाए 3 आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!