( गगन थिंद ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी हरियाणा दौरे ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। पहले उन्हें पानीपत में पीएम के हेलिकॉप्टर के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल सका और अब कार्यक्रम स्थल को लेकर समस्याएं आ रही हैं। अधिकारियों की लगातार बैठकें और दौड़-धूप जारी है, ताकि सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के लिए ग्राउंड और हेलिपेड की स्थिति पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
4 दिन पहले तक हेलिपेड की जगह नहीं थी
मोदी के दौरे का पता चलते ही अधिकारियों ने उनके रैली सेक्टर 13-17 ग्राउंड में करने के बारे में सोचा था। हालांकि जब पीएम के हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपेड के बारे में जगह ढूंढी गई तो वह नहीं मिली। ऐसे में 4 दिन से अधिकारी मशक्कत करते रहे। अब उन्होंने रैली के बजाय सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हेलिपेड बना दिया है। हेलिपैड के आसपास की सफाई शुरू कर दी गई है।
नजदीक ग्राउंड ने लेकिन दूरी की वजह से PM की सुरक्षा चिंता
हेलिपेड के सबसे करीब प्रशासन को गुरु तेगबहादुर ग्राउंड मिला है। यह करीब 200 से ढ़ाई सौ मीटर की दूरी पर है। हालांकि अधिकारी पीएम की सुरक्षा के लिहाज से भी चिंतित हैं। उनकी सोच है कि हेलिपेड से समारोह स्थल की दूरी 100 मीटर के करीब रहे। इसी वजह से वह ग्राउंड को लेकर अभी फाइनल फैसला नहीं ले पाए हैं। इस गुरु तेग बहादुर ग्राउंड की दिक्कत यह भी है कि इसकी कैपेसिटी ढ़ाई से 3 हजार लोगों की है। ऐसे में अगर भीड़ ज्यादा जुटी तो फिर अव्यवस्था की स्थिति हो सकती है या पुलिस को लोगों को भीतर आने से रोकना होगा, इसी वजह से अधिकारी मंथन में जुटे हुए हैं।
सेक्टर 13-17 में ही रैली क्यों नहीं?
PM मोदी ने जब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी तो उस वक्त यह कार्यक्रम पानीपत के सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हुआ था। हालांकि तब यह सामान्य मैदान था। इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने इसे कॉमर्शियल बनाकर बेच दिया। अब इस ग्राउंड में कहीं कच्ची जगह तो कहीं पक्के फर्श पड़े हुए हैं। ऐसे में यहां रैली के लिए फर्श तोड़कर समतल करना पड़ेगा अन्यथा लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है। इसी वजह से इस ग्राउंड को कार्यक्रम के लिए नहीं चुना जा रहा है।
SP बोले- सुरक्षा के लिहाज से सभी बिंदुओं पर काम जरूरी
एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बिंदुओं पर काम करना होगा। इसके लिए पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत है। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, पहले से ही सिटिंग प्लान बना लें। शौचालय, पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था हो।