( गगन थिंद ) इस्माईलाबाद में स्कूल जाते स्टूडेंट को रास्ते रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरप्रीत सिंह वासी बिजल जिला पटियाला ने थाना इस्माईलाबाद में दी शिकायत में बताया कि वह डैफोडिल स्कूल में 12वीं में पढ़ता है। 16 नवंबर को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए इस्माईलाबाद जा रहा था।
जब वह सब्जी मंडी के अन्दर से पैदल जा रहा था तो अचानक उसके सामने सर्वजीत, आर्यन वासीयान बिजल अपने करीब 5 से 6 साथियों सहित आ गए। सर्वजीत ने उसका गला पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके अन्य साथियों ने भी उस पर हमला बोल दिया।
उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों को आता देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। चोट लगने से वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे आनंद अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई विजय कुमार कर रहे है।