(गौरव धीमान) कैथल जिले के गांव पाडला के पास सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। मामले में थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव मालखेड़ी निवासी राजपाल ने बताया कि 17 नवंबर की रात उसका भतीजा संदीप बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में एक बाइक पर तीन युवक तेज गति व लापरवाही से आ रहे थे, जिन्होंने संदीप की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीर घायल हो गया। डायल 112 की मदद से घायल को सरकारी अस्पताल कैथल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने संदीप की गंभीर हालत होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच एएसआई प्रवीन कुमार को सौंप दी है।