( गगन थिंद ) कुरूक्षेत्र में विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से 5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की शाहाबाद टीम ने बुधवार को इस मामले में एक आरोपी अजय कुमार को कैथल के सीवन से गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई सुनील कुमार फरार है। शाहबाद के गांव छपरी निवासी सावन कुमार ने 2023 में विदेश भेजने के नाम पर आरोपियों से यह रकम ली थी। मामले की जांच जारी है, और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी देते हुए शाहाबाद थाने के जांच अधिकारी रमेश्वर ने बताया कि 2023 में शाहबाद के गांव छपरी निवासी सावन कुमार को विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज एक आरोपी अजय कुमार को सीवन कैथल से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका भाई सुनील कुमार अभी फरार है।
आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। आगामी जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।