(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले में आपसी रंजिश के चलते सरपंच या कोई सरकारी संस्थान से बार-बार आरटीआई लगाकर परेशान करेंगे तो उन व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। सुचना आयोग को भी अंकुश लगाने की मांग की जाएगी। जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान चेयरमैन कर्मबीर कौल ने हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया है।
विकास कार्यों में रुकावट पैदा कर रही ये आरटीआई
प्रस्ताव में बताया कि उनके पास जिले के कुछ सरपंच और ब्लॉक समिति मेंबर की शिकायत आई है। जिन्होंने बताया कि उनके गांव के कुछ लोग आपसी रंजिश के चलते बार-बार उनसे आरटीआई के तहत सूचना मांग कर परेशान करते हैं। वह जब भी गांव में या किसी वार्ड में कोई भी विकास कार्य शुरू करते हैं, तो उसको रुकवाने के लिए आरटीआई का गलत उपयोग कार्य को रुकवा देते हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे।
रिकार्ड मांग करते है ब्लैकमेल
वह बार-बार उनका रिकॉर्ड मांग कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन किया है। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सरपंच व ब्लॉक समिति मेंबर की इस समस्या हाउस की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष रखा। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया।
डीसी कैथल के द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी कॉपी
जिसकी कॉपी डीसी कैथल के मार्फत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन को ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के लिए सूचना आयोग को भी लिखा जाएगा।