The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़चुनाव 2024पाकिस्तानपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा फिर चर्चा में , मीटिंग में नाम प्लेट और सीट न मिलने पर भड़के, विडियो वायरल

 ( गगन थिंद ) विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा लगातार विवादों से गिरे हुए है। पहले अपने धन्यवादी दौरे के दौरान महिला सरपंच पर विवादित बयान दिया था।  अब  कैथल में हुई जिला परिषद की बैठक में BJP  विधायक सतपाल जांबा कुर्सी न मिलने पर भड़क गए। मीटिंग में कुर्सियों पर बैठने वाले अधिकारियों, चेयरमैन, पार्षदों की नेम प्लेट लगी हुई थी। जांबा मीटिंग में पहुंचे तो उन्हें किसी भी कुर्सी के सामने अपना नाम नहीं दिखा। यह देखकर वह भड़क गए। 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा। नराजगी जताते हुए सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? MP साहब भी नहीं आए, लेकिन उनकी सीट तो लगानी चाहिए। अगर MP साहब आ जाएं तो आप लोग क्या जवाब दोगे। अगर लेटर निकाला है तो सीट भी लगी होनी चाहिए। उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? बिना सीट के मैं नहीं बैठूंगा। अधिकारियों ने तुरंत विधायक सतपाल जांबा के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई। इसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल के कहने पर विधायक बैठ गए।

चेयरमैन बोले- स्पेस कम होने की वजह से हटाई कुर्सी

जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि सुबह 11 बजे जो-जो लोग मौजूद थे, उनके बारे में पूछा गया। हमने सभी विधायकों और MP साहब की नेम प्लेट बनवाई हुई थी। जब अटेंडेंस ली गई तो वे पहुंचे नहीं थे। इसलिए उनकी नेम प्लेट हटाई गई थी। बाद में उनकी नेम प्लेट लगा दी थी। 3 और विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे थे, उनकी चेयर खाली रखी गई। स्पेस कम होने की वजह से हम खाली चेयर हटा देते हैं। ये एक जनरल प्रोसेस है। विधायक जांबा से इस बारे में बात हो गई थी।

विकास कार्यों पर चर्चा हुई

बैठक में विधायक सतपाल जांबा के अलावा जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। जिले में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई और पहले से चल रहे कामों का फीडबैक लिया गया। पार्षदों ने अपने इलाके की समस्याओं को अधिकारियों और चेयरमैन के सामने उठाया।

 

Related posts

धरातल पर दिखेगी सरस्वती नदी- हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने आदिबद्री बांध निर्माण के लिए मिलाया हाथ

The Haryana

नारनौल के पटिकरा के पास ट्रैक्टर चलाते वक्त युवक का बिगड़ा संतुलन, ट्रैक्टर के निचे दबने से हुई मौत

The Haryana

भाजपा नेताओं ने शहर में निकाला रोड शो, लीला राम के सारथी बनें नवीन जिंदल, अशोक तंवर ने भी की लीला के लिए वोट की अपील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!