( गगन थिंद ) सिरसा जिले में हुआ एक हादसा । जिसमे रेलवे पुल के पास पैदल जा रही युवती को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। वह अपनी माँ के साथ पैदल सफाई करने जा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। बाइक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से उसने अपनी घायल बेटी को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां शुक्रवार को रीटा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां का बयान दर्ज करके अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को सिविल अस्पताल में किया गया।
बाइक चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी 45 वर्षीय सुंदरी देवी घरों में साफ सफाई का काम करती है। सुंदरी देवी का कहना है कि 20 नवंबर को वह अपनी बेटी रीटा के साथ रेलवे पुल के पास घर में साफ सफाई के लिए जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। बाइक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से उसने अपनी घायल बेटी को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां शुक्रवार को रीटा की मौत हो गई।
राहगीरों ने बाइक का नंबर किया नोट
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस का कहना है कि मां के बयान पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जिस बाइक से युवती को टक्कर लगी उसका नंबर राहगीरों ने नोट कर लिया था। जल्द ही पुलिस बाइक नंबर से उसके मालिक का पता लगा लेगी। शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।