( गगन थिंद ) आज भाजपा जिला कार्यालय कपिल कमल में महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आने के बाद ढोल नगाड़े बजाकर एवम गुलाल और लड्डू बांटकर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। सुबह से ही कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गए थे जैसे जैसे नतीजे आते गए वैसे वैसे कार्यकर्ताओं में जोश भरता गया। कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह मीठा करवाने लगे। जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है महाराष्ट्र की जनता ने जिस प्रकार से विपक्ष हो नकारा है विपक्ष को समझ जाना चाहिए की ये नया इंडिया है अब जनता को कोई भी बहका नही सकता। जो पार्टी देश हित में काम करेगी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, जनता उसी पार्टी को अपनी पलकों पर बताएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के लिए काम कर रहे है देश तरक्की के रास्ते पर जा रहा है जनता समझ चुकी है की देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो में सुरक्षित है। ये जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। भाजपा सरकार लगातार सभी प्रदेशों में जीत कर आ रही है। मैं महाराष्ट्र की जनता को , हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने महाराष्ट्र में पूर्ण लगन और मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाई है, उन सभी को जीत की बधाई देता हूं। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ के नारे के अनुरूप, सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमारे लिए मतदान किया। यह महायुति की जीत है, यह एकता की जीत है। धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश नाकाम रही। हमने दुष्प्रचार को चलने नहीं दिया। एक हैं तो सेफ हैं।’ इस मौके पर चेयरमैन कैलाश भगत पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर महामंत्री सुरेश संधू जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित भीम सेन अग्रवाल रवि भूषण गर्ग सुमित गर्ग बलविंदर जांगड़ा आदित्य भारद्वाज हिमांशु गोयल प्रदीप भट्ट डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल अरुण वर्मा हरि चंद जांगड़ा रमनदीप कोर ज्योति सैनी प्रवीण प्रजापति शक्ति सौदा विक्की धीमान सिंदर पहलवान वीरेंद्र बत्रा सतपाल भारद्वाज सुरेश जांगड़ा हरेंद्र मानस अनिल आहूजा ऊषा मचल डॉक्टर श्रवण कौशिक एडवोकेट राजेश बिद्दान राजबीर कादयान आयुष गर्ग वेद गर्ग गोपाल सैनी पदम भट्टी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।