(गौरव धीमान) रोहतक में एक ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में झज्जर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक रोहतक अनाज मंडी से झज्जर जिले के गांव दुबलधन जा रहे थे।
सामने से आ रहे ट्राले ने मारी टक्कर
इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। रोहतक के गांव चुलियाना निवासी कृष्ण ने हादसे की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी। शिकायत में उसने बताया कि झज्जर जिले के गांव दुबलधन निवासी उसका मामा जयपाल का बेटा करीब 20 वर्षीय प्रवीण उसके साथ रहता था।
धान के पैसे लेने गए थे मंडी
प्रवीण अपने पड़ोसी विजय के साथ मोटरसाइकिल पर रोहतक अनाज मंडी में धान के पैसे लेने गया था। उसे सूचना मिली कि प्रवीण और विजय मोटरसाइकिल पर गांव दुबलधन माजरा जा रहे हैं। बेरी रोड पर शिव मंदिर भूटिया माइनर बालंद के पास शनिवार शाम को एक ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी।