The Haryana
कैथल समाचारक्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में युवकों को गली गलौज करने से मना किया तो युवक को डंडे व लात घूसों से पीटा

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत में गांव के बाहर पुलिया पर बैठे एक व्यक्ति के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति व उसके बेटे ने गाली गलौज की। उसने ऐतराज जताया तो दोनों ने मिलकर डंडो ब लात घुंसों से उसको बुरी तरह से पीटा। परिजनों को पता चला तो उन्होंने घायल को संभाला और पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति के बयान पर थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा।

गाली गलौज करने से रोका तो करने लगे मारपीट 

पानीपत के गांव भाऊपुर निवासी रमेश ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 23 नवंबर को वह काम पर नहीं गया था। गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था। तभी पड़ोसी रामफल व उसका लड़का सोनू उर्फ राकेश आए। दोनों बिना कुछ कहे सुने गाली गलौज करने लगे। उसने उनको समझाने की बहुत कोशिश की, परंतु दोनों ने तैश में आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

डंडे व लात घूसों सी मार-मार किया अधमरा 

उसने बताया कि रामफल के हाथ में डंडा था। उसने डंडे से उस पर प्रहार किया। राकेश ने लात घुंसों से मुझे पीट पीट कर नीचे गिरा दिया। इससे वह घायल हो गया। दोनों बाप बेटा उसको वहीं पर छोड़कर भाग गए। किसी ने उसके घर पर जाकर बताया कि रमेश को रामफल व उसका लड़का जबरदस्ती पीट रहे हैं। घर वाले मौके पर आए। उसे स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पीजीआई खानपुर में रेफर कर दिया।

Related posts

कपड़ा मार्केट में व्यापारियों काे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ

The Haryana

नागरिक अस्पताल की मरम्मत के लिए 3.40 करोड़ का बजट पेश किया

The Haryana

हरियाणा के नए CM 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे:परेड ग्राउंड में मंच बनाया जा रहा; पंचकूला DC की अगुआई में कमेटी बनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!