The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचंडीगढ़पाकिस्तानपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पुष्पा 2 का गाना किसिक सुनकर भड़के फैंस, बोले उम्मीद पर पानी फेर दिया

( गगन थिंद ) मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का खूंखार अवतार देखने को मिला है। फिल्म का  गाना किसिक हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां पहली फिल्म पुष्पाः द राइज के गाने ऊ अंटावा ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थीं, वहीं किसिक गाने के रिलीज होते ही फैंस भड़क गए हैं। गाने की लिरिक्स और आवाज से निराश होकर फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पुष्पा 2ः द रूल के गाने किसिक के रिलीज होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। किसिक गाने के हिंदी लिरिक्स सुनने के बाद फैंस में काफी निराशा है, क्योंकि हर किसी की उम्मीद थी कि ये गाना ऊं अंटावा को टक्कर देगा।

एक यूजर ने गाने पर लिखा, ये सबसे घटिया गाना है, पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया। वहीं दूसरा यूजर लिखता है, ऊ अंटावा इससे लाख गुना अच्छा था। एक यूजर ने लिखा, निराशाजनक। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि थप्पड़ नहीं लोग चप्पल मारेंगे।

एक यूजर ने फिल्म पर सवाल उठाते हुए लिखा है, एक गाने से पूरी मूवी खराब न हो जाए। कोई और गाना नहीं मिला था क्या जो इसे डाल दिया। एक यूजर ने लिखा, हे भगवान क्या हो गया है इन्हें, ये स्टुपिड गाना क्यों बनाया, इस बकवास के अलावा कोई नॉर्मल गाना नहीं मिला। वहीं दूसरे ने लिखा, आशा है फिल्म भी इस गाने जैसी न हो।

ट्रोलिंग के बावजूद पुष्पा 2 के लिरिकल हिंदी गाने किरिक को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि शूटिंग पूरी न हो पाने पर इसे पोस्टपोन कर दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया है।

फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, प्रकाश राज अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 500 करोड़ के मेगा बजट में बनाया गया है।

Related posts

पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स नहीं रहे, आर्मी चीफ नरवणे ने जताया शोक

The Haryana

कैथल पहुंची राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिलाओं की सभा को किया संबोधित दिया कुमारी ने लीला राम को दी एडवांस में बधाई

The Haryana

PM ने 12वीं के छात्र को किया सम्मानित-1 लाख इनाम व डिजिटल सर्टिफिकेट मिला; पहली लहर में कोरोना रिपोर्ट निकालने के लिए बनाया था पोर्टल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!