The Haryana
करनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

करनाल में छात्रा को किडनैप कर कोर्ट मैरिज करने की कोशिश, आरोपी की 2 फीमेल फ्रेंड लाई बर्थडे पार्टी का झांसा दे, शोर मचाने से बची छात्रा

(गौरव धीमान) हरियाणा के करनाल में  कॉलेज की  एक छात्रा को किडनैप कर जबरन कौर्ट मैरिज करने की कोशिश की गई। छात्रा को घर से बहार लाने के लिए आरोपी ने अपनी 2 फीमेल फ्रेंड्स को भेजा बर्थडे पार्टी का झांसा देने के लिए, जिनमे से एक को छात्रा जानती थी। वह उनके साथ चल पड़ी। आरोपी युवक व युवतियां उसको जबरदस्ती गाड़ी में डाल ले गए कोर्ट और जबरन करवाने लगे मैरिज रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट पर साइन तो छात्रा ने हल्ला मचा दिया। शोर सुनकर अन्य वकील मौके पर इकट्ठे हो गए। इन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा ने SP को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हर रोज करता था परेशान

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, करनाल की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवक उसे 5-6 दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। वह उसका पीछा करता और कॉलेज के बाहर तंग करता था।

बर्थडे पार्टी का झांसा दे ले गए घर से बहार 

छात्रा ने बताया है कि 22 नवंबर को वह घर पर थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने उसके घर अपनी 2 दोस्तों को भेजा। वह उनमें से एक को जानती थी। उस लड़की ने छात्रा से कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। चल तुझे पार्टी दूंगी। छात्रा ने बताया कि वह लड़कियों की साजिश से वाकिफ नहीं थी, इसलिए वह उनके साथ चल दी।

छात्रा के परिवार का नाम लेकर सुसाइड करने की दी धमकी 

छात्रा ने बताया कि दोनों युवतियां उसे सेक्टर-12 के अटल पार्क लेकर गईं, जहां आरोपी युवक अपनी चाची और मुंह बोली बहन के साथ पहले से मौजूद था। वहां उन्होंने छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बनाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की, तो वह उसके परिवार का नाम लेकर सुसाइड कर लेगा। इसके बाद उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर कोर्ट ले गया।

छात्रा ने चिल्लाते हुए मांगी मदद, वकीलों ने बचाया

कोर्ट पहुंचने के बाद आरोपी और उसके साथियों ने एक वकील बुलाकर छात्रा से हस्ताक्षर करवाने का प्रयास किया। छात्रा ने वहां जोर-जोर से रोते और चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने इंटरफेयर कर छात्रा को बचाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी पहले भी उसे धमकियां दे चुके हैं। उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। छात्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, ताकि वह कॉलेज आ-जा सके और उसका परिवार सुरक्षित रह सके।

पहले भी हाे चुकी है युवक की कोर्ट मैरिज

छात्रा के पिता ने बताया है कि आरोपी युवक की पहले भी किसी युवती के साथ कोर्ट मैरिज हो चुकी है, लेकिन उसे युवक ने छोड़ दिया है। जब बेटी को तंग करने की जानकारी मिली तो पहले युवक को उसके घर जाकर समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। युवक आवारा किस्म का है और इसी तरह से युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है।

युवक और 4 महिलाओं के खिलाफ केस

पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना सेक्टर-32-33 में जांच अधिकारी पूनम ने बताया है कि आरोपी युवक और 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

3 बार UPSC एस्पिरेंट्स ने MCD से लगाई थी गुहार, तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात गिरफ्तारी

The Haryana

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर हमला:बाइक सवार हमलावरों ने युवक को गोली मारी

The Haryana

गांव मे विधायक के पहुंचने से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने चौपाल के शिलान्यास पत्थर को तोड़ा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!