The Haryana
क्राइमरेवाड़ी समाचारवायरलहरियाणाहादसा

रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कार ने दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल, सास से मिल लौट रहे थे

(गौरव धीमान) हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, घायल पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सास से मिल लौट रहे थे दोनों 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा स्थित मान सरोवर पार्क रामनगर निवासी 52 वर्षीय कैलाश चंद शर्मा अपनी पत्नी ममता के साथ राजस्थान के कोटपुतली में सास शकुंतला से मिलने के लिए गए थे। दोनों दिल्ली नंबर स्कूटी पर वापस लौट रहे थे। तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव निखरी के समीप चौधरी ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

पत्नी के ऊपर गिरी स्कूटी, पति की मौके पर मौत 

हादसे के बाद कैलाश चंद काफी दूर आगे जाकर सड़क पर गिरे और ममता के ऊपर स्कूटी गिर गई। दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कैलाश चंद शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी ममता की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें भी दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

CCTV खंगाल रही पुलिस, केस दर्ज 

सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद भिवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस हाईवे पर आसपास ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।

Related posts

सचिवालय के पास बनेगा आधुनिक विधान भवन, चंडीगढ़ के प्रशासक ने मानी विधानसभा अध्यक्ष की मांग

The Haryana

पुलिस कॉन्स्टबेल भर्ती फर्जीवाड़े में 3 गिरफ्तार-परीक्षा में अपनी जगह पर दूसरों को बैठाया

The Haryana

गई भैंस पानी में नाटक का मंचन का यह बताता है की : नत्थू और फुल्लो अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग रचते है और साइबर ठगी का शिकार हो जाते

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!