(गौरव धीमान) हरियाणा के सिरसा जिले के गांव में एक किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगा दी। कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो किसान द्वारा उन्हें गलियां देनी शुरू कर दी गई। कृषि अधिकारी की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा पुलिस थाने में पुलिस ने किसान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं।
कृषि विभाग के अधिकारीयों को गलियां दे मारा धक्का
जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव केरावाली निवासी किसान सुरेंद्र बेनीवाल ने अपने खेत में पराली को आग लगा दी। जीपीएस लोकेशन के आधार पर कृषि अधिकारी होशियार सिंह, पटवारी व ग्राम सचिव को लेकर मौके पर पहुंचे। कृषि अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि खेत मालिक किसान सुरेंद्र बैनीवाल ने हाथ में जेली लेकर उन्हें गालियां निकालने लगा और कृषि अधिकारी होशियार सिंह का हाथ पकड़कर धक्का दे दिया।
मेरा खेत मेरी मर्जी, यहा से नही गए तो होगा बुरा हाल- आरोपी किसान
किसान ने कृषि अधिकारी से कहा कि यह मेरा खेत है, मैं जो मर्जी करुं। यहां से चले जाओ नहीं तो बहुत बुरा होगा आपके साथ। इसके बाद कृषि अधिकारी ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना पुलिस को दी। कृषि अधिकारी होशियार सिंह का कहना है कि किसान सुरेंद्र बेनीवाल ने प्रशासनिक टीम के साथ गाली गलौज की और सरकारी कार्य में बाधा डाली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।