(गौरव धीमान) अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल, 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होने के बाद भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी थी, हालांकि अब अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर शूटिंग खत्म होने की अनाउंसमेंट की है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म के आखरी शॉट के सेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आखिरी दिन और पुष्पा का आखिरी शॉट। पुष्पा की 5 साल की जर्नी पूरी हो गई है। क्या जर्नी थी।
पुष्पा फिल्म के दोनों पार्ट बनने में लगे 5 साल
बतादे कि अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में पुष्पाः द राइज की शूटिंग शुरू की थी, जिसके बाद दोनों पार्ट्स के बनने में करीब 5 साल लग गए। फिल्म को शुरुआत से ही दो पार्ट्स में बनाया जाने वाला था। डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पाः द रूल की रिलीज से पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वो इसे दो पार्ट्स में बनाएंगे। वो साल 2021 में पहले पार्ट और साल 2022 में दूसरे पार्ट को रिलीज करना चाहते थे, हालांकि ऐसा नहीं हो सका।
5 दिसंबर को होगी रिलीज, शूटिंग पूरी न होने से हुई देरी
2 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर 15 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच आए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। शूटिंग पूरी न हो पाने के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था।
500 करोड़ से तैयार हुई पुष्पा
500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म के मेकर्स ने अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं, जिससे शूटिंग यूनिट के जरिए क्लाइमैक्स और फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉइलर लीक न हो सके। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।