(गौरव धीमान) हिसार जिले के हांसी में ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती समेत 4 लोग घायल हो गए। महिला को सुबह 6 बजे प्रसव-पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहे थे।
दम्पति समेत, उनकी सास और आशा वर्कर कार में थे मौजूद
बिहार निवासी नंदलाल ने बताया कि वह कुम्भा गांव में रहता है और खेतों में धान लगाने का काम करता है। उसकी पत्नी रंजन गर्भवती है, जिसे उसकी सास और आशा वर्कर थुराना के अस्पताल में लेकर जा रहे थे।
कार को मारी टक्कर गर्भवती महिला हुई बेहोश
इसी दौरान जैसे ही वह कुम्भा से थुराना रोड़ पर पहुंचे, तो एक ट्रैक्टर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पत्नी रंजन बेहोश हो गई। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, जहां पर रंजन ने बच्चे को जन्म दिया। फ़िलहाल बच्चा और रंजन दोनों की हालत में सुधार है।
सभी के मुंह पर व नंदलाल के हाथ पर भी लगी चोट
नंदलाल ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, उसे इसके बारे में कुछ नहीं पता। जैसे ही कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी वह सभी घायल हो गए। नंदलाल के मुंह और हाथ पर, रंजन के मुंह पर गहरी चोटें और आशा- वर्कर व रंजन की मां को भी मुंह पर हल्की-मुल्की चोटें लगी है।