The Haryana
All Newsक्राइमपंजाबरोहतक समाचारवायरलहरियाणाहादसा

रोहतक में ASI के बेटे की सड़क हादसे में मौत, गलत तरीके से खड़े ट्रक में कार जा टकराई, पजाब पुलिस में है पिता

(गौरव धीमान) रोहतक में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक पंजाब ASI का बेटा है, जो मंगलवार की रात अपनी कार में सवार होकर रोहतक से सांपला अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर लापरवाही से खड़े किए ट्रक में उसकी कार की टक्कर हो गई। जिससे युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया। बुधवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

सड़क पर खड़ा था गलत तरीके से ट्रक हुई टक्कर 

रोहतक के सांपला निवासी वार्ड नंबर 1 निवासी कृष्ण कुमार ने सांपला पुलिस थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि वह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है, उसके तीन बच्चे है बड़ी लड़की क्रिती, फिर लड़का योगेश, छोटा लड़का कुराल है। मंगलवार को उसका 21 वर्षीय बेटा योगेश अपनी गाड़ी से रोहतक किसी काम से गया था। जब वह रोहतक से सापंला लौट रहा था, तो गांव इस्माईला के रेलवे पुल क्रॉस करने के बाद सड़क पर हादसा हो गया। ट्रक के ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक को गलत तरीके व लापरवाही से खड़ा कर रखा था। कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा रखा था, जिसके कारण योगेश की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई और एक्सीडेंट हो गया।

राहगीरों ने पीजीआई में कराया भर्ती

मृतक के पिता ने बताया कि इस हादसे में योगेश को काफी चोट लगी। राहगीरों ने उसे संभाला और उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया। लेकिन एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण योगेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वे मौके पर पंहुचे। तो पाया कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को गलत व लापरवाही तरीके से रोड के बीच में खड़ा करने के कारण हुआ है।

हादसा देख ट्रक ड्राइवर मौके से फरार 

वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। योगेश को अस्पताल भी नहीं लेकर गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related posts

कैथल में फोटोग्राफ़र एसोसिएशन सहित हजारों साथियों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन

The Haryana

करनाल में चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती, बुजुर्ग दंपती से की मारपीट

The Haryana

चंडीगढ़ पर सियासत:बड़ौली बोले-बंटवारे के बाद भी पंजाब ने कुछ हिस्सा हमें नही दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!