The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़पॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

रेल यातायात प्रभावित 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द , 6 ट्रेनें पटियाला की बजाय दौउ कलां में रुकेंगी

Rail traffic affected, 2 trains partially cancelled, 6 trains will stop at Dau Kalan instead of Patiala.

( गगन थिंद )   हरियाणा में पड़ने वाले उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर राजपुरा-बठिंडा रेल खंड के बीच पटियाला स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण हरियाणा से होकर चलने वाली दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार छह ट्रेनें पटियाला के बजाय दौउ कलां/धबलान स्टेशन पर रुकेंगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (शुरुआती स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बठिंडा तक संचालित होगी। अर्थात् यह ट्रेन बठिंडा-अंबाला स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 1 दिसंबर अंबाला से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अंबाला के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अंबाला-बठिंडा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें दौउ कलां/धबलान स्टेशन पर रुकेगी

गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 2 से 7 दिसंबर तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर दौउ कलां स्टेशन पर ठहराव करेगी।

  1. गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश ट्रेन 2 से 7 दिसंबर तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 3 से 8 दिसंबर तक अम्बाला से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर दौउ कलां स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 2 से 8 दिसंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन 3 से 8 दिसंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन 2 से 8 दिसंबर तक ऋषिकेष से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर दौउ कलां स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Related posts

एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

The Haryana

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी के विद्यार्थियों लिए 79 बच्चों का चयन

The Haryana

दहशत फैलाने के लिए किया सीएम आवास पर पथराव, दो आरोपी काबू, पांच गिरफ्त से बाहर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!