The Haryana
All Newsक्राइमनूंहवायरलहरियाणाहादसा

माँ ने पिता को छह वर्षीय बेटी संग आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा, पिता के परिजनों ने फैंसला बदलने के बनाए दबाव

(गौरव धीमान) हरियाणा के नूंह जिले के थाना रोजकामेव क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस में शिकायत पहुंची है कि एक व्यक्ति (पति) को उसकी पत्नी ने अपनी ही 6 वर्षीय बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने पिता के खिलाफ मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

माँ ने पिता को छह वर्षीय बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा

थाना रोजकामेव में दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह 22 नवंबर को पारिवारिक सदस्यों के साथ बुलंदशहर में एक रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर पर उनका पति ,बेटा व बेटी और भतीजे ही थे। देर शाम वे लौटे तो बेटा और भतीजा अलग-अलग कमरे में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान उसकी छह वर्षीय बेटी की एक कमरे से रोने की आवाज सुनाई दी। जब कमरे के अंदर पहुंची तो देखा कि उसकी पति अपनी ही बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।

काफी दिनों से कर रहा गलत काम पिता , परिजनों ने फैसला बदलने के बनाए दबाव

बेटी ने रोते हुए बताया कि काफी दिनों से उनका पिता उसके साथ इस तरह की हरकत कर रहा था। बच्ची की मां के अनुसार आरोपी के परिजन उन पर जबरन फैसले का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वह कारवाई चाहती हैं। इसके बाद बच्ची की मां ने अब मामले की शिकायत रोजकामेव थाने में दी। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कहा मामला सच्चा हुआ तो होगी जेल 

पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र कीना ने कहा कि पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच करके सच्चाई का पता लगा रही है। मामला सच्चा मिला तो आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

Related posts

विनेश फोगाट-दीपक हुड्‌डा के लिए आसान नहीं राजनीतिक दंगल, 2019 में 2 रेसलर हार चुके; हॉकी कैप्टन जीते लेकिन यौन शोषण केस में फंसे

The Haryana

पति ने साथियों संग की थी पत्नी की हत्या, मटौर रोड पर मिले महिला के शव का हुआ खुलासा

The Haryana

अत्याचार को खत्म करने के लिए प्रभु लेते हैं अवतार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!