The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में महिलाओं को अकेला देख दो व्यक्तियों ने किया जानलेवा हमला, घर पर थी अकेली, राड व बर्फ तोड़ने के सूए से किया वार

(गौरव धीमान) पानीपत जिले के गांव अदियाना में घर में अकेली महिलाओं को देख दो व्यक्तियों ने घर में घुस कर महिलाओं पर हमला किया। जिसमें से एक ने बर्फ तोड़ने का सुआ से महिला के कंधे पर वार किया, महिला घायल हो गई। उसी वक्त महिला की सास बीच बचाव करने आई, तो दूसरे व्यक्ति ने राड से हमला कर महिला के कंधे पर राड मार घायल किया। दोनों को घायल कर हमलावर भाग गए। पीड़ित ने थाना मतलौड़ा में आकर शिकायत दी। पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पति काम से गया था बाहर

मामले के अनुसार कोमल पत्नी रविन्द्र वासी अदियाना ने बताया कि 28 नवंबर को मेरी सास सुलोचना देवी और मैं दोनों घर में अकेली थी, मेरा पति बाहर गया हुआ था। हम दोनों को अकेली देखकर गांव के ही दो व्यक्ति बाप बेटा सोनू पुत्र बलबीर बलबीर पुत्र रामकिशन घर में आए। हमारे साथ लड़ने झगड़ने लगे। लड़ते-लड़ते सोनू ने तैश में आकर मेरे ऊपर बर्फ तोड़ने के सूए से हमला कर दिया। जिससे सुआ मेरे कंधे में जा लगा।

अस्पताल में पहुंची पुलिस

वहीं बीच बचाव करने मेरी सास आई, तो बलबीर पुत्र रामकिशन ने मेरी सास पर राड से हमला किया। जिससे उसकी बाजू में राड लगी और बाजू टूट गई। हमें दोनों को लात घुसों से काफी मारा और चले गए। हमें सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाया गया, जहां पर हमें दाखिल किया। अस्पताल में पुलिस ने पानीपत अस्पताल में आकर बयान लिए और मामला दर्ज किया। पुलिस बाप बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related posts

हरियाणा के युवक ने एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ( EPFO ) परीक्षा में किया टॉप, नौकरी के साथ की पढ़ाई

The Haryana

कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़:दूसरे नेता ने रोका, नाराज नजर आईं; सैलजा बोलीं- सख्त कार्रवाई हो

The Haryana

अनौखा कारनामा:सेनेटाइजर वैन लेकर आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!