The Haryana
All News

गुहला के माजरी गांव का सरपंच सस्पेंड, चुनाव में प्रशासन से छिपाए अपने आपराधिक केस

(गौरव धीमान) कैथल की उपायुक्त प्रीति ने गुहला खंड के गांव माजरी के सरपंच सतनाम सिंह को उनके पद से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। सतनाम सिंह पर पंचायत चुनाव के समय कोर्ट केस की जानकारी छिपाने के आरोप सही पाए जाने के बाद डीसी प्रीति ने यह कार्रवाई की।

चुनाव में प्रशासन से छिपाई अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस

इस मामले में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सितंबर में शिकायत दी थी। जानकारी के अनुसार, सरपंच सतनाम सिंह ने चुनाव के समय अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस की जानकारी प्रशासन से छिपाई थी। इन्हीं बिंदुओं की जांच को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। इसके बाद गुहला के एसडीएम को जांच के आदेश दिए थे।

डीसी ने सरपंच के निलंबन के दिए आदेश

एसडीएम की ओर से की जांच के बाद एडीसी के पास अंतिम जांच के लिए भेजा गया था। एडीसी की जांच के बाद सरपंच को उसका पक्ष रखने के लिए समय दिया गया, लेकिन सरपंच इस दौरान भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ही डीसी प्रीति की ओर से सरपंच के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार अब सतनाम सिंह आगामी किसी भी बैठक या अन्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकता है।

Related posts

हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 21 नाम शामिल, जुलाना से विनेश फोगाट के सामने पूर्व WWE रेसलर कविता उतारीं

The Haryana

कांग्रेस पर कटाक्ष कर अनिज विज बोले- पांच राज्यों में पार्टी की हार के लिए जी-23 समूह या परिवारवाद जिम्मेदार

The Haryana

BIG BREAKING: जय शाह बीसीसीआई सचिव पद से दे सकते हैं इस्तीफा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!