(गौरव धीमान) कैथल की उपायुक्त प्रीति ने गुहला खंड के गांव माजरी के सरपंच सतनाम सिंह को उनके पद से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। सतनाम सिंह पर पंचायत चुनाव के समय कोर्ट केस की जानकारी छिपाने के आरोप सही पाए जाने के बाद डीसी प्रीति ने यह कार्रवाई की।
चुनाव में प्रशासन से छिपाई अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस
इस मामले में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सितंबर में शिकायत दी थी। जानकारी के अनुसार, सरपंच सतनाम सिंह ने चुनाव के समय अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस की जानकारी प्रशासन से छिपाई थी। इन्हीं बिंदुओं की जांच को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। इसके बाद गुहला के एसडीएम को जांच के आदेश दिए थे।
डीसी ने सरपंच के निलंबन के दिए आदेश
एसडीएम की ओर से की जांच के बाद एडीसी के पास अंतिम जांच के लिए भेजा गया था। एडीसी की जांच के बाद सरपंच को उसका पक्ष रखने के लिए समय दिया गया, लेकिन सरपंच इस दौरान भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ही डीसी प्रीति की ओर से सरपंच के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार अब सतनाम सिंह आगामी किसी भी बैठक या अन्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकता है।