The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

महिला आयोग की चेयरपर्सन हरियाणा DGP पर भड़कीं बोलीं- महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें

( गगन थिंद ) हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की SIT जांच की रिपोर्ट महिला आयोग को नहीं दी जा रही। इसे लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया DGP शत्रुजीत कपूर पर ही भड़क गईं….फरीदाबाद में रेणु भाटिया ने कहा कि DGP शत्रुजीत कपूर अपने एक अफसर को बचाने के लिए 8 महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में आयोग को एक बड़ा क्लू मिला है। जल्द ही इसे अरेस्ट करवाकर पूछताछ की जाएगी।

भाटिया ने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दे रही है। रिपोर्ट दर्ज न करना, पीड़ित कर्मियों से बातचीत न करना, इससे पता चलता है कि पुलिस अफसर को बचाया जा रहा है।

हालांकि, इस मामले में जींद के जिस SP पर आरोप लगे थे, सरकार उसे रेलवे में ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं, उसका साथ देने के आरोपी DSP और महिला SHO को भी जिले से हटाया जा चुका है।

महिला आयोग ने SP को छुट्‌टी पर भेजने की सिफारिश की थी

बता दें कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद जींद के SP फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया के सामने पेश हुए थे। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, मैं निर्दोष हूं।

तब इस मामले की जांच फतेहाबाद की SP आस्था मोदी कर रही थीं। आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेणु भाटिया से बात की। रेनू भाटिया ने बताया था कि शुरुआती जांच में हमें SP के खिलाफ संकेत मिले हैं। इसके बाद ही महिला आयोग ने आरोपी SP को छुट्‌टी पर भेजने की सिफारिश की थी।

यौन शोषण प्रकरण की 3 स्तरीय जांच चल रही

महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की अब 3 स्तरीय जांच की जा रही है। महिला आयोग की टीम के साथ-साथ 2 IPS अधिकारी समानान्तर इस केस की जांच कर रहे हैं। पहले फतेहाबाद की महिला SP आस्था मोदी जांच कर रही थीं, जिनके ऊपर ADGP ममता सिंह को लगाया गया। वहीं, हिसार IG ने हिसार SP के नेतृत्व में SIT बनाई है, जो इस केस के अलग पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस केस में 2 FIR दर्ज हो चुकी हैं।

आरोपी SP का तबादला किया

महिला पुलिस कर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी जींद SP का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद SP के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। मामले में थाना सिविल लाइन जींद में FIR दर्ज हो चुकी है। हिसार SP फरार यूट्यूबर की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं। उस यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने ही चिट्‌ठी वायरल की है।

क्या था मामला दरअसल, अक्टूबर माह में CM नायब सैनी को लिखी एक चिट्‌ठी वायरल हुई थी। उसमें दावा किया गया था कि जींद में पुलिस की 8 महिला कर्मचारियों का यौन शोषण किया जा रहा है। इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों के नाम भी थे। चिट्‌ठी वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।

IPS अधिकारी ने कहा था- सब झूठ, मैंने खुद जांच की मांग की
चिट्‌ठी वायरल होने के बाद IPS अधिकारी का कहना था कि चिट्‌ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी इन्क्वायरी के लिए रिक्वेस्ट की है। इन्क्वायरी होने के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी। DGP को मामले से अवगत करवा दिया गया है।

जो महिला पुलिसकर्मी ACR खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इन चिट्‌ठी को लेकर मना कर रही हैं। जब तक यह लेटर वेरीफाई नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

Related posts

दुकानदार को रास्ते में 4 बदमाशों ने घेरा मारपीट की पैसे छीने दुकानदार बाइक पर कर्मचारी के साथ घर जा रहा था

The Haryana

रोजगार पोर्टल पर 9 हजार युवाओं ने किया आवेदन, शिक्षित और सक्षम युवाओं को मिलेगी नौकरी – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

The Haryana

पहले साफ जल से भरे रहते थे ये तालाब अब इनमे में गंदगी और जलकुंभी का वास है सिवान की शान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!