( गगन थिंद ) HDFC बैंक के पास मौजूद सीमेंट की दुकान में केबिन से दो शातिर चोर मेज की दराज में रखे 50 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए । चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार द्वारा चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दी गई है। गौरव ट्रेडिंग संचालक विकास ने बताया कि मंगलवार को वे किसी कार्यवश कैथल गए हुए थे और उनके पार्टनर राजकुमार खाना खाने घर गए थे। दुकान पर उनका ड्राइवर रामचंद्र दुकान में मौजूद था… दोपहर करीब 2:00 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनकी दुकान पर आते हैं। और ड्राइवर रामचंद्र से कहते हैं कि उनको दो चिपकाने वाली टेप चाहिए। रामचंद्र ने 100 रुपए कीमत की दो टेप उनको दे दी तब एक युवक ने 500 रुपए का नोट रामचंद्र को दिया। एक युवक के साथ रामचंद्र खुले पैसे लेने पास की दुकान में गया तो पीछे से दूसरे युवक ने नुकीले औजार से मेज की दराज खोली और उसमें रखे करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों युवक टेप न लेने की बात कह कर 500 रुपए वापस लेकर फरार हो गए। जब उन्होंने वापस आकर देखा कि तो दराज खुला हुआ था तभी पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।