The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

कैथल जिला अदालत ने 6 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा -बाबा सिद्दकी हत्याकांड का आरोपी गुरमेल भी शामिल

( गगन थिंद ) कैथल में युवक की हत्या करने के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदिता कौशिक की अदालत द्वारा मंगलवार को 6 दोषियों को उम्रकैद और दोषी गुरमेल, अंकित, संदीप, राजकुमार, विक्की पर 60 हजार 500 रुपए जुर्माने व आरोपी अशोक पर 70 हजार 500 रुपए जुर्माने का सजायाब किया गया है जुर्माना अदा ना करने की सूरत में दोषियों को अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा

बता दें कि नरड़ निवासी रामकुमार की शिकायत अनुसार 31 मई 2019 को उसके बेटा सुनील ग्यारह रुद्री मन्दिर कैथल के पास अपनी गाडी में पहुंचा तो एक दम दो मोटर साइकिलों पर सवार 5 अज्ञात लडको ने अपनी मोटर साइकिल सुनील की गाडी के आगे अडा दी और उन्होने सुनील को गाडी से खींचकर नीचे उतारा और उन्होने अपने हाथो में लिये तेजधार हथियारो, डन्डो व सुए से ताबडतोड हमला कर दिया जिन्होने सुनील के सिर के पीछे, माथे पर, बांये हाथ का अंगुठा व शरीर पर काफी चोटे मारी । ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नरड़ निवासी गुरमेल, विक्की उर्फ सुल्तान, अशोक कुमार उर्फ शोकी, फर्समाजरा निवासी अंकित, संदीप व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान ठोस साक्ष्य जुटाने उपरांत अभियोग को माननीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया तथा समय-समय पर निरंतर रूप से गवाहियां देकर मामले की मुस्तैदी पूर्वक पैरवी की गई। मामले में 29 गवाह थे।

 

Related posts

धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने से मना करने पर भड़का पिता, चाकू से इकलौते बेटे को मार डाला

The Haryana

हरियाणा में पीएम मोदी की अंतिम रैली: चुनावी जौहर का प्रदर्शन

The Haryana

हरियाणा में BJP उम्मीदवार ने टिकट लौटाई, प्रचार में विरोध के बाद चुनाव लड़ने से इनकार, पूर्व खेल मंत्री की जगह टिकट मिली थी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!