( गगन थिंद ) जींद के सफीदों में देर शाम ट्रैक्टर और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। कार में सवार एक परिवार कैथल लौट रहा था, जब सफीदों में ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद PGI खानपुर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना से पीएसआई कुलदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं गांव बुढ़ाखेड़ा में एक समारोह में शिरकत करके एक परिवार कार में सवार होकर कैथल वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार सफीदों पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में कार के परखचे उड़ गए तथा कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए। घटना होते ही काफी तादाद में आसपास के लोग व राहगीर एकत्रित हो गए।
लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।