The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

हरियाणा में पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 12 मामले दर्ज

( गगन थिंद ) हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, और उसका उपचार फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है। आरोपी विपिन, जो बिहार का रहने वाला है, पर फरीदाबाद में 12 और गुरुग्राम में एक मामला पहले से दर्ज हैं। वह अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य है और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

गुप्ता सूचना पर आरोपी को घेरा

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर (बुधवार) की रात को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आएगा। विपिन अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम चंदीला चौक पर पहुंची। टीम का नेतृत्व क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी SI महेंद्र सिंह कर रहे थे। उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल संदीप, सिपाही हरकेश, सिकंदर, संजय और ड्राइवर नवनीत थे।

क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी

इसी दौरान आरोपी विपिन XUV 500 गाड़ी में सवार होकर आया। उसने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो अपनी गाड़ी भाग ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर आरोपी ने अपनी गाड़ी रोकी और गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के पैर पर जाकर लगी। गोली लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और इलाज के लिए BK अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। इस समय वह फरीदाबाद के बीपीटीपी सेक्टर-77 की KLJ सोसाइटी में रह रहा था।

आरोपी ने 10 चोरियों की बात कबूली

पुलिस ने विपिन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना BPTP में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7, नोएडा में 2 और गुरुग्राम में 1, कुल 10 चोरियां की हैं। 3 दिसंबर की रात को NIT क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ की गई चोरी को भी उसने कबूल किया गया है।

 

Related posts

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय, जनसंख्या को नियंत्रण करना जरूरी : पीएमओ रेनू चावला

The Haryana

कुरुक्षेत्र में दलित समारोह में मनोहर लाल का ऐलान:बोले- भाजपा के चुनाव मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम; मेघवाल का राहुल पर अटैक

The Haryana

माँ ने पिता को छह वर्षीय बेटी संग आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा, पिता के परिजनों ने फैंसला बदलने के बनाए दबाव

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!