The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पानीपत में दो युवको को सड़क पर पीटने का विडियो वायरल, युवकों पर छात्रा को परेशान करने का आरोप  

( गगन थिंद ) पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में दो युवकों को बीच सड़क पर खूबा पीटा गया। दोनों को लाठी-डंडों, थप्पड़ व लात-घुसो से पीटा गया और पीटने वालों में महिला भी शामिल थी। मौके पर मौजूद लोगों ने  इसकी वीडियो बना ली। जोकि कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उक्त वीडियो में दोनों युवकों को मनचला बता कर पीटा जा रहा है। मारपीट के चलते एक युवक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरा लहूलुहान हो गया। इसके बाद दोनों युवक वहां से सीधा सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने उनका मेडिकल करवाया। इधर, मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट करते हुए बोले लोग- ये हमारी बेटी को छेड़ते हैं

मामले के अनुसार घटना कवि रोड मतलौडा की है। बुधवार शाम करीब 5 बजे एक बाइक सवार दो युवकों को अचानक कुछ लोगों ने रोककर पीटना शुरू कर दिया। पीटने वालों ने महिला भी शामिल थी। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों, राहगीरों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों ने जब उन्हें पीटने का कारण पूछा, तो पीटने वालों ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवक मनचले है। दोनों उनकी बेटी को स्कूल से आते-जाते समय छेड़ते हैं। उस पर फब्तियां कस कर परेशान करते हैं। छात्रा काफी समय से परेशान है, अब उसने इस बारे में घर बताया है। उपरोक्त लोग ये भी दावा कर रहे थे कि उनके पास छात्रा का पीछा करते हुए कि युवकों की वीडियो भी है।

युवक बोले- एक माह पहले बाइक टकराई थी, वही है विवाद

वहीं, दोनों युवकों ने बताया कि वे गांव नारा और गांव अटवाला के रहने वाले हैं। वे दोनों दोस्त है। बुधवार को वे कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ बाइकों पर सवार होकर वहां कुछ लोग आए। जिन्होंने उनका रास्ता रोका और एकदम उन पर हमला कर दिया। वे उपरोक्त लोगों को जानते हैं। क्योंकि करीब एक माह पहले उनकी बाइक आमने-सामने टकरा गई थी। तब भी उनका विवाद हुआ था। अब भी मारपीट करते हुए उनके पास रॉड, लाठी-डंडे समेत अन्य हथियार थे। वे लगातार धमकियां दे रहे थे।

 

Related posts

पानीपत में बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर:पोते की मौत, दादा घायल; 9 साल के बच्चे को दवा दिलाने जा रहा था बुजुर्ग, आरोपी फरार

The Haryana

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित तीसरी आंख की निगरानी में बटेंगा राशन

The Haryana

उपद्रवियों को RAF ने हथियार को दिखाकर कहा डरकर रहे लोगों में बढ़ा विश्वास

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!