The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पानीपत में फर्जी ट्रेडिंग एप से 23 लाख की ठगी, रुपए हड़पने के लिए उसे फर्जी एप पर प्रोफिट दिखाते रहे

( गगन थिंद ) पानीपत शहर में रहने वाले एक युवक को साइबर ठगों ने फर्जी व्यापारी बनकर ठग लिया। जालसाजों ने उससे फर्जी ट्रेडिंग ऐप पर कुल 23 लाख 10 हजार रुपये निवेश करवा लिए। ज्यादा मुनाफे के लालच में युवक ने अपनी बहन और पिता के खाते खाली कर जालसाजों के खातों में पैसे डाल दिए। इसके बाद जब जालसाजों ने उससे 32 लाख रुपये मांगे तो उसे ठगी का शक हुआ। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

रुपए हड़पने के बाद ठग उसे फर्जी एप पर प्रोफिट दिखाते रहे

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरव ने बताया कि वह विकास नगर, तहसील कैंप का रहने वाला है। उसने अपने मोबाइल फोन पर एक विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने एक लिंक मिला। उसने लिंक के मुताबिक एक एप प्ले स्टोर से डाउनलोड की। इसके बाद 3 नवंबर को उसके फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई, उन्होंने उसे ट्रेडिंग करने को कहा।

जिसमें उसे ज्यादा मुनाफा होने का लालच दिया था। उसके कहे अनुसार उसने ट्रेडिंग एप के जरिए आरोपियों द्वारा दिए गए खातों में 5 लाख 10 हजार रुपए लगा दिए। उन्होंने उसे ट्रेडिंग की फर्जी एप पर उसे प्रोफिट होना दिखाया। इसके बाद उसके कहने पर उनके द्वारा दिए गए और बैंक खातों में करीब साढ़े 6 लाख रुपए फिर भेज दिए।

इसके बाद भी आरोपी उससे लालच देते रहे और अब उसने अपने पिता के खाते से 8 लाख रुपए, बहन के खाते से साढ़े 3 लाख रुपए उनके खातों में भेज दिए। उनकी फर्जी एप पर उसको खूब प्रोफिट दिखाया गया। उक्त रुपए लेने के बाद आरोपियों ने उसे और 32 लाख रुपए लगाने को कहा। जिसके बाद उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता लगा। ठगों ने उससे कुल 23 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए।

 

Related posts

पलवल में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत- भाई बोला- दहेज के लिए बहन को जहर खिलाकर मारा; पति समेत 5 पर केस दर्ज

The Haryana

एसडीएम ने नगर परिषद ऑफिस के सभी विभागों का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले नदारद तो मांगा जवाब

The Haryana

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर लिखने जाने पर यमुनानगर में राजपूत समाज ने जलाया सीएम का पुतला: भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!