(गौरव धीमान), हरियाणा के पानीपत में नेशनल हाईवे 44 जीटी रोड पर शामली बाईपास पर एक हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही एक कार उससे टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
कार सवार एक व्यक्ति की मौत दूसरा घायल
हादसे में कार सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायल ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक बीमार बुआ का पूछने गया था हालचाल
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरभ ने बताया कि वह गांव कवी का रहने वाला है। वह एक कंपनी में काम करता है। 5 दिसंबर को वह अपने दोस्त सन्नी के साथ उसकी बीमार बुआ का हालचाल पूछकर समालखा से वापस लौट रहे था। वे कार में सवार थे और कार सन्नी ही चला रहा था।
धीमी गति से चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा
रास्ते में जब वे पानीपत शामली बाइपास पहुंचे तो उनके सामने फॉरलाइन पर एक ट्रक चालक बहुत धीमी गति से चल रहा था। जिसने एक दम से अपना ट्रक साइड में लगा कर ब्रेक लगा दिए। अचानक ट्रक के रुकते ही उनकी गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे में सन्नी को गंभीर चोटें आई। राहगीरों की मदद से पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सन्नी को तुरंत वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में सौरभ के भी सिर व नाक पर गंभीर चोट लगी है।