The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

हरियाणा में कांग्रेस नेता के भतीजे के साथ थार पर स्टंट, ड्राइवर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

 ( गगन थिंद ) हरियाणा के पानीपत में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक थार गाड़ी का ड्राइवर नाबालिग को कार की छत पर बैठाकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और समालखा पुलिस तक पहुंचते ही मामले में कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने BNS की धारा 281, 125 के तहत मामला दर्ज किया है। गाड़ी कांग्रेस नेता के नाम पर है, और नाबालिग लड़का नेता का भतीजा है। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

साइबर सेल की मदद से निकली जानकारी

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में ASI राजबीर सिंह ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी नियुक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त थार गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल की है।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड हुए

जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं। आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है।

लड़के के पिता बोले- हमने बच्चे को धमकाया

इस बारे में नाबालिग बच्चे के पिता फायरमैन जितेंद्र बेनीवाल का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो हमने उसे धमकाया और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। बच्चे ने यह वीडियो बाहर शूट कर बाहर ही एडिट किया और सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता। गाड़ी चलाने वाला भी घर का दूसरा बालिग बच्चा है।

Related posts

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट में मौजूदा MLAs पर भरोसा, केवल 3 नए चेहरे, जाट और SC-OBC पर फोकस

The Haryana

हरियाणा को करेंगे टीबी मुक्त, 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ

The Haryana

KKK 14 के विनर करणवीर ने BB18 में एंट्री की:बोले- मम्मी ने चेतावनी दी, परिवार की इज्जत मेरे हाथ में है, एग्रेसिव हो सकता हूं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!