The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2024नई दिल्लीनौकरियांसरकारी योजनाएंहरियाणा

हरियाणा में अग्निवीरों को CET से छूट देने का प्रस्ताव, HSSC ने सरकार को भेजा संशोधित सुझाव

( गगन थिंद ) हरियाणा सरकार अग्निवीरों को ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से छूट देने पर विचार कर रही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने इस संबंध में एक संशोधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो अग्निवीरों को CET पास करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ग्रुप-C की भर्ती में 5% मिल रही छूट

इसके अलावा ग्रुप-C पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण देने का ऐलान भी हरियाणा सरकार कर चुकी है। इन भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भी छूट देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत अग्निवीरों को 3 सालों की छूट दी गई है। ऐसे अग्निवीर जो 4 साल के बाद नौकरी से बाहर हो जाएंगे और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहेंगे, उनके लिए 0% ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी सरकार ने की है। राज्य सरकार की ओर से यह लोन 10 लाख रुपए तक 0% ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्राइवेट औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी

हरियाणा सरकार की ओर से प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने वाले अग्निवीरों को राहत दी गई है। CM नायब सैनी यह ऐलान कर चुके हैं कि अगर कोई औद्योगिक इकाई प्रतिमाह 30 हजार रुपए से ज्यादा वेतन अग्निवीरों को देती है, तो हरियाणा सरकार उस औद्योगिक इकाई को सालाना 60 हजार रुपए की सब्सिडी देगी।

हरियाणा सहित 10 राज्य अग्निवीरों को आरक्षण दे रहे

हरियाणा सहित देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जो अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण दे रहे हैं। इनमें राजस्थान, असम और अरुणाचल प्रदेश अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान कर चुके हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की सरकारें भी अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण दे रही हैं।

अग्निवीरों को केंद्र सरकार पहले से यह छूट दे रही

राज्य सरकार के अलावा कई भर्तियों में केंद्र सरकार की ओर से भी अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा चुका है। इनमें CISF, ‌BSF, CRPF जैसी मुख्य भर्तियां हैं। इन सभी भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा से लेकर फिजिकल तक में अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इनके साथ ही अग्निवीर सेवा के 4 साल बाद 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को मुख्य सेना में शामिल किए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

सेना में 4 साल की नौकरी

सरकार ने 2022 में अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में 4 साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाएगा। 4 साल में 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। 4 साल बाद अग्निवीरों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा। बाकी लोग सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

साल में दो बार भर्ती होगी

इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी। यानी इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक (PBOR) के तौर पर होगी। इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी। साल में 2 बार रैली के जरिए भर्ती की जाएगी।

17.5 से 21 तक उम्र होना जरूरी

अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी का 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Related posts

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर-एक युवक की मौके पर ही मौत,साथ बैठा दोस्त गंभीर घायल

The Haryana

शिमला में पत्थर गिरने पर ढली टनल बंद:दो घरों को खतरा; पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट, राहगीर पैदल गुजर रहे,

The Haryana

कैथल में SYL नहर में गिरी स्कूल बस 8 बच्चे, ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!