( गगन थिंद )पानीपत शहर के 8 मरला चौक के पास दो युवकों ने एक महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया। युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को रोका और बातचीत के दौरान उसके गहनों को चुराया। बदले में उन्हें एक रुमाल थमा दिया, जिसमें नोटों की गड्डी जैसा कुछ था, लेकिन जब महिला ने रुमाल खोला, तो उसमें केवल 7 रुपए थे। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, और पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शंकुतला ने बताया कि वह जाटल रोड, गांव सौंधापुर की रहने वाली है। वह मॉडल टाउन के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। 14 दिसंबर को वह अपना काम निपटाकर दोपहर करीब 2 बजे घर जा रही थी। रास्ते में जब वह टीकू अस्पताल के नजदीक पहुंची, तो वहां दो युवक खड़े दिखाई दिए। जिन्होंने उससे सोनीपत का रास्ता पूछा। इसके बाद वे उसे चौधरी अस्पताल जाटल रोड से बातों में लगाकर आगे की ओर ले आए। वहां पर उसके साथ दोनों लड़कों ने धोखाधड़ी करके उसके कानों व गले से सोने की आभूषण निकलवा लिए।
बदले में उसके हाथ में एक रुमाल थमा दिया। कहा कि इसके अंदर पैसे है। कुछ देर बाद वे आभूषण लेकर वहां से फरार हो गए। महिला रुमाल खोलकर देखा तो उसके भीतर 7 रुपए, कागज के टुकड़े, धागा, मिट्टी थी।