The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़मनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में पुलिस व्यवस्था ठप , 105 मोबाइल चोरी

( गगन थिंद ) चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ठप देखने को मिली है। दिलजीत के शो में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के बावजूद चोरों ने 105 मोबाइल चुरा लिए। 14 दिसंबर शाम से लेकर अब तक मोबाइल 105 मोबाइल चोरी की शिकायतें आ चुकी हैं, जो ऑन रिकॉर्ड हैं। यह आंकड़ा 150 पार हो सकता है।

जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं, वह लोग धीरे धीरे शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। इससे पहले करण औजला के शो में मोबाइल चोरी की 21 शिकायतें आई थी, लेकिन धीरे धीरे शिकायतें बढ़ती गई। कुछ लोग शो छोड़कर थाने शिकायत देने पहुंच गए। कुछ लोगों ने शो खत्म होने के बाद पुलिस को शिकायत दी।

लोगों ने कहा वह दिलजीत का शो एंजॉय करने आए थे, लेकिन शो के दौरान मोबाइल की चोरी की ही टेंशन रही। हैरानी इस बात की है कि इतनी पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद चोर कैसे भीड़ में घुस गए, जबकि मेन एंट्री तक जाने से पहले पुलिस की चेकिंग थी। पुलिस टिकट या पास वालों को ही अंदर जाने दे रही थी। इसके बावजूद चोर मेन एंट्री तक पहुंच गए।

ड्रॉन कैमरे से रखी जा रही थी निगरानी

शो में एंट्री से बाहर तक ड्रॉन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी करते रहे। हैरानी इस बात की है पुलिस एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी। करण औजला शो में हुई चोरी की घटनाओं से भी पुलिस ने सबक नहीं लिया।

Related posts

अत्याचार को खत्म करने के लिए प्रभु लेते हैं अवतार

The Haryana

भाजपा की जींद रैली, 2 JJP विधायक पार्टी में शामिल:विनोद शर्मा की पत्नी भी ‌‌BJP में आईं, रेप केस में फंसे MLA की नो एंट्री

The Haryana

राजौंद के गांव बिरथे बाहरी में रात को मकान की छत गिरी, परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!