( गगन थिंद ) हिसार में बडा ट्रेन हादसा हुआ जिसमे एक किसान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई , किसान के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता था रात में वह बिना किसी को बताए बाइक लेकर कहीं चला गया था। मृतक के 3 बच्चे हैं। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना पीरावली गांव की है। मृतक की पहचान प्रहलाद (54) के नाम से हुई है। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
रात 9 बजे घर से निकला था प्रहलाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रहलाद खेती बाड़ी का काम करता था। उसके दो बेटी और एक बेटा है। रविवार रात करीब 9 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह पता चला कि पिरावाली गांव में रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
गांव बस स्टैंड पर मिली बाइक
परिजनों ने कहा कि प्रहलाद की बाइक गांव बस स्टैंड के पास मिली है। वह पैदल ही रेलवे लाइन के पास पहुंचा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।