कैथल। शहर के अम्बाला रोड पर एक बाइक को अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल रमेश निवासी अमरगढ़ गामड़ी की मौत हो गई। पुलिस शिकायत में महेश निवासी अमरगढ़ गामड़ी ने बताया कि उसके चाचा का लड़का रमेश भी उसी की कॉलोनी में रहता है। वह 3 जुलाई शाम को किसी काम से अम्बाला रोड की तरफ गया था। हमें सूचना मिली कि उसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। जिसको राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भेज दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल व इसके बाद पीजीआईएमस रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।