कैथल। 24 मार्च को डायल 112 को फोन कर कैथल की डिफेन्स कॉलोनी निवासी एक बच्चे ने बताया था कि उसकी माँ फन्दा लगाकर आत्महत्या कर रही है जिसका इवेंट इमरजेंसी रिस्पांस वाइकल नंबर 387 को मिल था और इस ईआरवी पर तैनात एसआई शमशेर सिंह,एचसी विनोद कुमार एसपीओ जोरा सिंह ने सूचना के आधार पर मात्र 9 मिनट में मौके पर पहुंच कर समझा-बुझाकर महिला से बातचीत कर उसकी जान बचाई थी। और महिला के परिजनो व आमजन द्वारा पुलिस की इतनी जल्दी महिला के पास पहुंच कर उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद करते हुए डायल 112 प्रोजेक्ट की प्रशंसा की थी ।और गत दिनों कैथल के पुलिस अधीक्षक ने इन तीनों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया था। आज इसी कड़ी में कैथल के पुलिस अधीक्षक ने उस यश नाम के बच्चे को भी सम्मानित किया जिसने डायल 112 को फोन किया था एसपी का कहना है कि बच्चे का नाम बहादुरी पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा.