The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीनौकरियांराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

प्रदेश में लगी विकास कार्यों की झड़ी ; विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए किए जा रहे हैं करोड़ रुपये खर्च- 2968 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पूंडरी / कैथल, 29 फरवरी ( ) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को पूंडरी की अनाज मंडी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगी है। विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए करोड़ रुपयों की धनराशि खर्च की जा रही है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करें तो पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में आज करीब 40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिनमें 2968 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जबकि 872 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाएं क्षेत्र वासियों को लोकार्पित की गई।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खुराना रोड से खनौरी रोड, कैथल ड्रेन तक के निर्माण कार्य पर 1737 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत आती है। इसी प्रकार 160 लाख रुपये की लागत से अहमदपुर से सांच तक सड़क बनाई जाएगी। इसके बनने से क्षेत्र में यातायात की सुविधा अपेक्षाकृत बेहतर होगी। इसी प्रकार 248 लाख रुपये से अधिक की लागत से सिरसल से डीग सड़क मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा 161 लाख रुपये से अधिक की लागत से सिरसल से थरोटा सड़क मार्ग को सुदृढ किया जाएगा।

इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री ने पबनावा से सारसा, मुन्ना रेहड़ी, डीग रोड, कैथल-चीका, पटियाला इत्यादि सड़कों के सुधारीकरण व चौड़ा करने के दृष्टिगत शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण व जीर्णोद्धार इत्यादि कार्यों पर 618 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 452 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से बने साकरा, डुलियाणी, सिंहपुरा, संगरोली, खेड़ी साकरा, सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। इसी प्रकार हजवाना से बरसाना वाया पाई सड़क मार्ग के उदघाटन पट का अनावरण किया। इस पर 420 लाख रुपये का खर्चा आया है। यूं कहें तो आज उप मुख्यमंत्री ने 872 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाएं लोकार्पित की जबकि 2968 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास पटों का अनावरण किया।

अनाज मंडी पूंडरी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोग गद-गद नजर आए। जनसभा में जहां एक ओर दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद के गूंज रहे थे वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थित भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। आयोजकों द्वारा जनसभा में आए श्रोताओं के लिए जहां एक ओर बेहतरीन सिटींग प्लान की गई थी, वहीं दूसरी ओर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। पत्रकार दीर्घा अलग से बनाई गई थी। मंच के बायीं ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दृष्टिगत कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।

जनसभा स्थल के प्रवेश द्वार पर जिला प्रशासन द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास पट स्थापित किए गए थे, जिनका उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने क्रमानुसार क्रमबद्ध तरीके विधिवत उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ गुहला के विधायक ईश्वर सिंह और हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह भी उपस्थित रहे।

आयोजकों द्वारा मुख्य मंच को बेहतर तरीके से सजाया गया था। मंच के दोनों तरफ उप मुख्यमंत्री और विधायक नैना चौटाला के कटा-आउट लगे हुए थे। मुख्य मंच पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा ताऊ देवी लाल के चित्र शोभायमान हो रहे थे। पूरा पंडाल गुब्बारों से सजाया गया था।

Related posts

बुसान में दाे मकानाें से जेवरात और साढ़े 26 किलो देशी घी ले गए चोर; मामला दर्ज कर जांच शुरू

The Haryana

कैथल में ऑटो और नीलगाय में हुई टक्कर, ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत

The Haryana

करनाल के 291 आंगनवाड़ी सेंटर बने प्ले-स्कूल:ट्रेनिंग पूरी हुई; 1 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!