The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचारहरियाणा

गूगल-पे के जरिए भेजा एक लिंक; क्लिक करते ही खाते से साढ़े 46 हजार रुपए हो गए साफ

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक फोटोग्राफर के साथ साढ़े 46 हजार रुपए की ठगी हुई है। शातिर बदमाश ने बुकिंग की बकाया पेमेंट भेजने की बात कहकर गूगल-पे पर एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक करते ही उसके खाते से नकदी कट गई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गोकलगढ़ निवासी अभय सिंह फोटोग्राफी का काम करता है। वह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना नाम हैदराबाद निवासी आरके शर्मा बताया।

अभय सिंह ने आरके शर्मा के बेटे की रेवाड़ी में हुई शादी के दौरान फोटोग्राफी का काम किया था। अभय को उनसे अपनी बकाया पेमेंट भी लेनी थी। फोन करने वाले ने अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए बकाया पेमेंट करने का झांसा देकर अभय सिंह के गूगल-पे पर एक रुपए भेज कर कंफर्म करने के लिए कहा।

अभय सिंह ने मोबाइल पर आया OTP डालकर कंफर्म कर दिया। कंफर्म करते ही उसके खाते से रुपए कटने शुरू हो गए। शातिर ठग ने उसके खाते से 46 हजार 500 रुपए निकाल लिए। अभय सिंह ने आरके शर्मा के बेटे से बात की तो उन्होंने कोई पेमेंट भेजने से इंकार कर दिया।

इसके बाद उसे ठगी करने के बारे में पता लगा और पुलिस को शिकायत दी। अभय सिंह के खाते से उत्तर प्रदेश में किसी अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। अभय सिंह की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Related posts

परिचालक के सिर से गुजरा ट्रक का टायर: गाड़ी के नीचे सोया था; ड्राइवर को पता नहीं था और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया

The Haryana

हरियाणा में काउंटिंग से पहले कांग्रेस में हलचल: मुख्यमंत्री पद की दौड़ तेज

The Haryana

शिक्षा के मंदिरों को बनने का रास्ता साफ हो गया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!