The Haryana
All Newsजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारहरियाणा

एक शख्स ने पत्नी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा : गंभीर रूप से घायल महिला रोहतक PGIMS में भर्ती

झज्जर जिले के गांव बिरोहड़ में एक शख्स ने पत्नी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले में साल्हावास थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, साल्हावास थाना एरिया के गांव बिरोहड़ निवासी प्रवेश की शादी 10 साल पहले कविता से हुई थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। कविता के अनुसार, बीती रात 11:30 बजे प्रवेश ने घर पहुंच दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोल जैसे ही खाना डालने की बात की प्रवेश गुस्सा हो गया। प्रवेश ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।

गाली-गलौज से शुरू हुई बात कुछ ही देर में खून खराबे तक आ गई। आरोपी प्रवेश ने घर में एक डंडा उठाया और बेरहमी से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक वह कविता को पीटता रहा। शोर सुनकर कविता की सास और पड़ोसी पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।

गंभीर रूप से घायल कविता को पहले झज्जर के अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद साल्हावास थाना पुलिस ने कविता के बयान दर्ज किए और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कविता का आरोप है कि प्रवेश अकसर उसके साथ मारपीट करता है। वह उसे जबरन तलाक देना चाहता है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related posts

BJP ने लोकसभा चुनाव को कसी ​​​​​​​कमर:चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए ; विपिन परमार को कांगड़ा जिला का जिम्मा दिया

The Haryana

करनाल विधानसभा सीट में CM के बाद किसे मिलेगा मौका:भाजपा किस पर खेलेगी दांव, 4 लोगों के नाम पर चल रही चर्चाएं

The Haryana

14160 स्कूलों में करीब 1.5 लाख शिक्षक; मात्र 13734 ने ही पहली डोज लगवाई, 76363 फुली वैक्सीनेटिड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!