The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़जींद समाचारनौकरियांहरियाणा

कैथल शहर में 20 एकड़ में बनेगी नई सब्जी मंडी, किसानों को सब्जी बेचने के लिए नही करना पड़ेगा जाम का सामना-लीलाराम

नई सब्जी मंडी की साइट का निरिक्षण करते विधायक लीलाराम
मौजूदा सब्जी मंडी शहर के बीच में स्थित है जो बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका है और वहां पर किसानों को व आम नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुरानी सब्जी मंडी में वाहन पार्किंग के लिए भी कोई जगह नहीं है जिससे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है

विधायक लीलाराम ने कैथल शहर में जींद रोड़ पर बनने वाली नई सब्जी मंडी का अधिकारियों के साथ दौरा किया। विधायक लीलाराम ने कहा कि कैथल शहर में नई सब्जी मंडी की बहुत सख्त जरूरत है। इस समय मौजूदा सब्जी मंडी जहां पर स्थित है वह इलाका बहुत ही भीड़भाड़ वाला है और वहां पर किसानों को व आम नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुरानी सब्जी मंडी में वाहन पार्किंग के लिए भी कोई जगह नहीं है । विधायक ने बताया कि कैथल शहर में नई अनाज मंडी के अंदर ही नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत हुई थी कि कैथल में सब्जी मंडी की जगह पड़ी है क्यों ना वहां पर नई सब्जी मंडी बनाई जाए । इस पर संज्ञान लेते हुए कैथल मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने विधायक लीलाराम ने के साथ मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही चंडीगढ़ से परमिशन लेकर के सब्जी मंडी का काम शुरू करवा दिया जाएगा। ध्यान रहे कि इस नई सब्जी मंडी के बनने से कैथल शहर के लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी क्योंकि यह मौजूदा सब्जी मंडी जहां पर निर्माण होगी वह शहर से बाहर ऐसी जगह है । जहां पर शहर के दोनों तरफ से बाईपास से लोग इस मंडी में प्रवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही जिले के किसानों को भी इस सब्जी मंडी के बनने से बहुत सुविधा होगी क्योंकि उनको शहर में जाने की बजाए बाहर के रास्ते से ही सब्जी मंडी में प्रवेश मिलेगा। विधायक ने बताया कि सब्जी मंडी के बनने से विभाग को भी विशेष आमदन होगी जिससे सब्जी मंडी में ही विकास कार्य करवाए जा सकेंगे। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि सब्जी मंडी में इतनी जगह है कि दुकानों के इलावा भी किसानों के बैठने के लिए आराम गाह और मासा खोर के लिए भी अलग जगह बनाई जाएगी । साथ ही पार्किंग की विशेष सुविधा मंडी में बनाई जाएगी। क्योंकि इस सब्जी मंडी के पास ही नई अनाज मंडी है। जो साल में दो बार सीजन के टाइम में वहां पर व्यस्त रहती है। बावजूद सीजन होने के बाद वह पूरी अनाज मंडी भी खाली रहेगी जिसके कारण सब्जी बेचने वाले किसानों को पार्किंग के लिए कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर उनके साथ मार्केटिंग बोर्ड के सेक्ट्रेरी सतबीर राविश, हरपाल शर्मा, रामकुमार नैन, मुकेश जैन, गौरव मित्तल पाड़ला, अशोक भारती, संजय भारद्वाज, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सैन, भी मौजूद रहे।

Related posts

फर्जीवाड़ा रोकने की कोशिश- हरियाणा में बदले भर्ती प्रक्रिया के नियम, फार्म भरते समय ही देने होंगे फिंगर प्रिंट और फेस रीडिंग

The Haryana

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम सैनी ने पंचकूला में की प्रेस वार्ता

The Haryana

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का परिणाम आज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!