The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

कैथल के गुहला थाने की पुलिस की गिरफ्त से एक क़ैदी फ़रार, बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी मामले में था जेल में बंद

( गगन थिंद ) कैथल पुलिस की कस्टडी से एक कैदी फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी के पिता व भाई के ऊपर ट्रांसफार्मर चोरी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। शनिवार को गुहला पुलिस द्वारा तीनों पिता पुत्रों को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया था। जिनको ट्रांसफार्मर चोरी के एक अन्य मामले में गुहला कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल छोड़ने जा रहे थे, तब कैथल के अंबेडकर चौक के नजदीक आरोपी विक्रम पुलिस की गाड़ी से कूद गया। पुलिस की कई टीमों ने आरोपी को ढूंढने की कड़ी में मुशक्कत की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।

इस मामले में कैथल एस.पी राजेश कालिया ने पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बढ़ाने को लेकर खड़ा संज्ञान लिया है। एस.पी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इनमें एक ए.एस.आई जय भगवान और एक सिपाही और होमगार्ड का नाम शामिल है। पुलिस कस्टडी से फरार होने वाले आरोपी का नाम विक्रम पुत्र राजकुमार है। जो पातडा (पंजाब) का रहने वाला है। विक्रम के साथ कैथल जेल में उसके पिता व भाई भी ट्रांसफार्मर चोरी के केस में बंद है। तीनों पिता पुत्रों पर 50 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी के मामले दर्ज है। कैथल की सीआईए पुलिस ने 2 महीने पहले ही ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह को पकड़ा था। आरोपियों के खिलाफ कैथल के अलावा हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर चोरी करने को लेकर अपनी एक गैंग बनाई हुई थी, जिसका खुलासा कैथल पुलिस ने किया था। आरोपी किसान के खेत से रात के समय ट्रांसफार्मर चोरी करते थे, इसके बाद इनके पार्ट्स को बेच देते थे।

एसपी कैथल एस.पी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले एक ए.एस.आई सहित दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसके साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाए.

Related posts

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ी, अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे शराब के ठेके..

The Haryana

सोनीपत में युवक के सिर पर मारी तलवार:गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव में वारदात; बारात में हुई थी कहासुनी

The Haryana

उकलाना के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे फ्लाई ओवर पर 5 वाहन टकराए, गति कम से हुआ चोट से बचाव

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!