(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव शाहपुर के पास गन्नौर रोड पर सुबह के समय सैर करने जाते हुए एक महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर 28 दिन बाद उनकी मौत हो गई। गाड़ी चालक कुछ देर रुक कर और मौका देखकर फरार हो गया। महिला के पति व बेटी ने गाड़ी का नंबर नोट किया। पुलिस ने इक्को चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
माँ बेटी करने गई थी सुबह 5:30 बजे सैर
गांव शाहपुर में रहने वाले हाल पता कमलेश प्रसाद पुत्र जयराम प्रसाद गांव शाहपुर में किराएदार ने बताया कि मैं मेरी पत्नी व मेरी एक लड़की श्वेता सुबह के समय 5:30 बजे सैर करने को शाहपुर गन्नौर रोड पर आराम से जा रहे थे। तभी गन्नौर की तरफ से एक इक्को गाड़ी तेज रफ्तार में गलत चलाते हुए हमारी तरफ आई और मेरी पत्नी शर्मिला देवी को टक्कर मार कर आगे जाकर रुक गई।
ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार
मेरी पत्नी वहां पर गंभीर रूप से घायल हो गई, तभी हमने इक्को गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। हम उसको उठाने में लग गए। मौका देखकर इक्को ड्राइवर गाड़ी को लेकर के फरार हो गया। हमने संभालते हुए अपनी पत्नी शर्मिला देवी को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए।
थाना इसराना में मामला दर्ज
इसके बाद उनको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। 28 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हमने थाना इसराना में आकर इक्को गाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।