(गौरव धीमान) नारनौल नजदीक गांव पटिकरा में वीरवार की रात को एक युवक का ट्रैक्टर चलाते हए संतुलन बिगड़ने से निचे गिर गया। ट्रैक्टर के निचे आने से युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसे अपने साथ अपने पैतृक गांव ले गए।
राजस्थान का था मृतक
पटीकरा रोड पर स्थित झुग्गी में रहने वाले मोहनलाल ने बताया कि मृतक राजस्थान का रहने वाला था। वैसे तो यहां पर रहने वाले सभी लोग राजस्थान के बीकानेर जिले के अलग-अलग गांव के निवासी हैं। सभी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी है। यहां मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा चला रहे हैं।
गड्ढे से ट्रैक्टर का बिगड़ा संतुलन
उन्होंने बताया कि बहरोड के पास उनका काम चल रहा है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह 27 वर्षीय किशन को साथ लेकर काम पर गया था। शाम को काम करके वापस लौटते समय वह ट्रैक्टर चला रहा था और किशन उसके बगल में बैठा था। रात करीब 8 बजे पटीकरा के पास एक गड्ढे में जाने से किशन का संतुलन बिगड़ गया।
अस्पताल में तोडा दम
वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसके नीचे आ गया। उस दौरान किशन की सांस चल रही थी तो वह अपने साथियों के साथ किशन को लेकर एक निजी अस्पताल में गए। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।