The Haryana
All Newsकरनाल समाचारपंजाबराजनीतिहरियाणा

AAP और BJP की स्कूल पॉलिटिक्स-भाजपा के न्योता देने पर भाली आनंदपुर गांव पहुंचे आप नेता

हरियाणा भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीएम के बचपन के स्कूल की हालत को लेकर स्कल पॉलिटिक्स चल रही है। इसी के चलते भाजपा ने आप को रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के स्कूल का दौरा करने का न्योता दिया था। न्योता स्वीकार करते हुए दोबारा से आप पार्टी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे।

आप के मध्य हरियाणा के संयोजक अश्वनी दुलहेड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आनंदपुर- भाली गांव के स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए ना बैंच है ना ही कोई विशेष व्यवस्था है। बच्चे टाट पर बैठकर पढ़ रहे हैं। खटारा स्कूल की खटारा व्यवस्था स्वयं देखिए।

विधायकों की पेंशन का विवाद- बुद्धि से स्कूल तक पहुंचा

सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच एक विधायक एक पेंशन को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद की आंच सीएम स्कूल तक पहुंच गई है। आप ने सीएम के स्कूल की दुर्दशा पर तंज कसा तो भाजपा ने जवाब दिया कि सुशील गुप्ता पंजाब कम जाया करिए और केजरीवाल जी के साथ ज्यादा वक्त ना बिताया करिए। इस ट्वीट के साथ ही भाजपा ने स्कूल की नई इमारत की फोटो शेयर की था।

आप का जवाब

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया था कि जिस स्कूल की आप फोटो दिखा रहे है, वास्तव में यह फोटो बाहर गेट की डाली है। स्कूलों की हालत हरियाणा में किसी से छुपी नहीं है। अगर कुछ किया होता तो आज कुछ दिखाई देता। साथ ही आप ने आरोप लगाया था कि स्कूलों की वास्तविकता का पता चलते ही भाजपा राज्य हैंडल से आम आदमी पार्टी के राज्य हैंडल को ब्लॉक कर दिया। हालांकि बाद में जनता के दबाव में अन ब्लॉक कर दिया।

भाजपा ने आप को दिया गांव आने का न्योता

इसके बाद भाजपा ने आप को भाली आनंदपुर गांव में आने का न्योता दिया और कहा कि शानदार स्कूल की बिलडिंग और स्मार्ट क्लासेज को अपनी आंखों से देखें। राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा के अंदर झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा ना लें।

सीएम ने किया था केजरीवाल की बुद्धि पर तंज

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन नियम लागू करने पर हरियाणा में भी इसे लागू करने की सलाह देते हुए ट्वीट किया था। जिस पर सीएम ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबानी सुननी चाहिए।

इसके बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सीएम मनोहर लाल के केजरीवाल की बुद्धि पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए तंज किया था। आप पार्टी ने ट्वीट किया कि जहां सीएम खट्टर खुद पढ़े, उस स्कूल की ये हालत है अब बताओ बुद्धि किसकी ठीक नहीं है। सीएम खट्‌टर जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसकी हालत देखे लगता है उनके पास बुद्धि होगी।

सीएम ने किया नव निर्मित भवन का उद्धाटन

सीएम ने 3 दिन पहले रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में अपने बाल स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया था। साथ ही अपनी फेसबुक वाल पर स्कूल की यादों में जिक्र किया था।

Related posts

करनाल में किसानों का विरोध: मंडी के बाहर ताला लगाकर 9 अक्टूबर को हाईवे जाम की चेतावनी

The Haryana

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, MI-17 से छिटककर आसमान से गिरा चॉपर, सामने आया वीडियो

The Haryana

RPF पुलिस ने पकड़ा, वैशाली नगर थाना में दर्ज था मामला-जयपुर से भाग कर आया नाबालिग जोड़ा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!