बदायूं में खाली पड़ी जगह में पशु बांधने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ कि एक युवक ने दूसरे पर दराती से हमला कर दिया। युवक बाल-बाल बच गया। इससे पहले दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई। इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घटनाक्रम उघैती थाना क्षेत्र के सरेरा गांव का है। वीडियो में 2 पक्षों के कहासुनी हो रही है। दोनों में गाली-गलौज भी होने लगी। एक युवक के हाथ में दराती है। वह बार-बार गर्दन धड़ से अलग करने की चेतावनी दूसरे युवक को दे रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव का उम्रदराज व्यक्ति उन दोनों के बीच फैसला कराने पहुंचा है। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और युवक ने दराती से विरोधी पर हमला बोल दिया। 2 बार हमला किया। दोनों ही बार दूसरा युवक बच निकला। इसके बाद दोनों चले गए।